आने वाले एपिसोड में, भाग्य लक्ष्मी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है जब लक्ष्मी सबके सामने मलिष्का की प्रेग्नेंसी की सच्चाई उजागर करती है। डीएनए रिपोर्ट के ज़रिए साबित होता है कि मलिष्का का बच्चा ऋषि का नहीं, बल्कि बलविंदर का है। ये सुनते ही ऋषि, नीलम और सभी लोग हैरान रह जाते हैं, जबकि मलिष्का की पोल खुल जाती है। क्या अब ऋषि और लक्ष्मी के रिश्ते में आएगी नई शुरुआत?